पुलिया से गिरकर युवक की मौत
देहरादून। राजपुर रोड पर मालसी पार्क के निकट फ़ोन पर बात करते समय एक व्यक्ति असन्तुलित होकर पुलिया से नीचे जा गिरा। सूचना पर राहत एवं बचाव दल ने युवक को खाई से निकाल कर अस्पताल पहुँचाया जहां उसकी मौत हो गई। राजपुर थानाध्यक्ष पीड़ी भट्ट ने बताया कि बुधवार देर रात कंट्रोल रूम पर सूचना मिली कि एक व्यक्ति मालसी डियर पार्क के पास पुलिया से गिर गया है। सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और एसडीआरएफ की टीम को बुलाकर सर्च अभियान चलाया गया। पुलिया से नीचे गिरे व्यक्ति को बाहर निकालकर जिला चिकित्सालय कोरोनेशन भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पूछताछ में पता चला कि पीयूष अधिकारी निवासी ग्राम दुर्गापुरी पोस्ट नींबूचौड़ कोटद्वार व आशीष गुसांई निवासी काशीरामपुर तल्ला कोटद्वार, पौड़ी गढ़वाल मालसी पुलिया पर बैठे थे। इस दौरान आशीष फोन पर बात कर रहा था। तभी उसका पैर फिसल गया और वह अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा। मृतक की पहचान आशीष गुसाईं(34), निवासी काशीरामपुर तल्ला, कोटद्वार, पौड़ी गढ़वाल के रूप में हुई है।