फैक्टरी में आग से लाखों का सामान जला
हरिद्वार। हरिद्वार के इंडस्ट्रियल एरिया में मंगलवार को एक मेटल कोटिंग फैक्ट्री में आग लग गई। यह घटना सुबह 10 बजे की है। मेटल कोटिंग करने वाली इस फैक्ट्री मे हजारों लीटर केमिकल था कोटिंग कर दौरान मेथनल के एक ड्रम मे आग लग गई आग लगने से अफरातफरी मच गाय जिस वक्त यह घटना हुई उस दौरान फैक्ट्री मे 45 के करीब कर्मचारी मौजूद थे घटना की सूचना पर अग्निश्मन की गाडी मौक़े पर पंहुंची स्थिति की भयावता को देख अधिकारियों द्वारा कई अन्य गाड़िया भी मौक़े पर बुलाई गई कड़ी मशकात कर बाद फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पा लिया। गौरतलब है की बीते कुछ वर्षो मे सिडकुल व इंडस्ट्रीयल एरिया मे कई अग्निकांड की घटनाए घटित हो चुकी है आज भी ज़ब यह केमिकल फैक्ट्री जल रही थी उसी दौरान बगल के मकान मे भी तीस के करीब कर्मचारी कार्य कर रहे थे अग्निशमन दस्ते के अधिकारियों ने तत्काल उन्हें सुरक्षित बाहर निकाला सवाल यह है की क्या इस फैक्ट्री मे अग्निकांड को लेकर फैक्ट्री प्रबंधन द्वारा सुरक्षात्म उपाय किए गए थे या नहीं इन सब की जांच जरूरी है। बहरहाल अग्निशमन अधिकारी का कहना है की आग को कड़ी मशक्त के बाद बुझाने मे 12 फायर ब्रिगेड गाड़ी और 3 घंटे से अधिक का समय लगा।