Uncategorized
श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय में होगा “देवभूमि उद्यमिता योजना”
देहरादून। उत्तराखंड सरकार की ओर से शुरू की गई “देवभूमि उद्यमिता योजना” के तहत, श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय में कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर एन.के. जोशी ने कहा कि यह योजना राज्य के युवाओं को उद्यमी बनाने और आत्मनिर्भर होने का अवसर प्रदान करती है। श्री जोशी ने कहा कि सरकार छात्रों में उद्यमिता कौशल विकसित करने पर विशेष जोर दे रहे हैं, ताकि वे भविष्य में चुनौतियों का सामना कर सकें। योजना के तहत, छात्रों को मुफ्त उद्यमिता प्रशिक्षण, वित्तीय सहायता दी जाएगी, जिससे उन्हें उद्यम स्थापित करने में मदद मिल सके।