Uncategorized
बंगाल इंजीयरिंग ग्रुप की ओर से ‘‘रन फॉर फन एंड फिटनेस’’ का आयोजन
हरिद्वार। रुड़की के परेड ग्राउंड में बंगाल इंजीनियरिंग ग्रुप की ओर से बाल दिवस के अवसर पर ‘‘रन फॉर फन एंड फिटनेस’’ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में ग्रीन मैन ऑफ इंडिया विजयपाल बघेल ने छात्र-छात्राओं को पौधारोपण और पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक किया। इस अवसर पर ग्रीन मैन ऑफ इंडिया ने कहा कि विश्व में प्रकृति में तेजी से परिवर्तन हो रहा है, जो चिंता का विषय है। उन्होंने कहा कि इसके लिए हमें अधिक से अधिक पेड़ लगाने होंगे और उनका संरक्षण करना होगा। कार्यक्रम में शहर के कई स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।