Uncategorized
‘भारत-नेपाल एनवायरमेंटल लीडरशिप पुरस्कार-2024’’ से सम्मानित
नैनीताल। रामनगर के पीएनजी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर एम.सी. पांडे को ‘‘भारत-नेपाल एनवायरमेंटल लीडरशिप पुरस्कार-2024’’ से सम्मानित किया गया है। उन्हें यह पुरस्कार 11 नवंबर को काठमांडू में नेपाल के विदेश मंत्री ने दिया। श्री पांडे को यह पुरस्कार पर्यावरण और वन्यजीव संरक्षण के लिए दिया गया। गौरतलब है कि उत्तराखंड सरकार उन्हें उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए भक्त दर्शन पुरस्कार और प्रिंसिपल ऑफ द ईयर पुरस्कार से पहले ही सम्मानित कर चुकी है।