उत्तराखण्ड
चंपावत जिले के बनबसा में 28 नवंबर से सेना भर्ती रैली का आयोजन
चंपावत । चंपावत जिले के बनबसा में 28 नवंबर से सेना भर्ती रैली का आयोजन किया जाएगा। 4 दिसंबर तक चलने वाली भर्ती रैली में धर्मगुरु और अग्निवीर की दो श्रेणियों में भर्ती आयोजित की जाएगी। भर्ती के लिए करीब 3 हजार 500 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। भर्ती की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी नवनीत पांडे की अध्यक्षता में हुई बैठक में विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई। जिलाधिकारी ने बताया कि भर्ती रैली में उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के अभ्यर्थी हिस्सा लेंगे।