Uncategorized

गुलदार की दमक से लोगों में दहशत

सतपुली। बाघ की चहल कदमी से बना डर का माहौल
पालतू मवेशियों को बना चुका है निवाला
सतपुली। नगर पंचायत क्षेत्र में बाघ का खौफ बढ़ता जा रहा है।
यहां गली मोहल्लों में बाघ की चहल कदमी से लोगो में डर का माहौल बना हुआ है। जंगलों से निकलकर अब बाघ लगातार आबादी की ओर रख कर रहे हैं। हाल ही में बीते माह की 28 अप्रैल को स्थानीय निवासी जितेंद्र की गाय के बछड़े को निवाला बना चुका है। घटना के बाद से क्षेत्र वालों में डर का माहौल है। बाघ की मौजूदगी से सबसे ज्यादा परेशानी बच्चों व वुजुर्गो को हो रही है। डर की वजह से वे अपने घर की देहरी गली मोहल्लों में जाने से कतरा रहे हैं। उधर वन विभाग की ओर से ग्रामीणों को लगातार जागरूक किया जा रहा है, लेकिन बाघों की चहल कदमी कम होने का नाम नहीं ले रही। दुधवा टाइगर रिजर्व में बाघों की संख्या लगातार बढ़ रही है और इसी वजह से अब वे रिहायशी इलाकों की तरफ बढ़ रहे हैं। बाघों की चहल कदमी से ना सिर्फ घटनाएं बढ़ी हैं, बल्कि लोगों का डर भी लगातार गहराता जा रहा है।आसपास के गांवों में दहशत फैली हुई है, इस संदर्भ में क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता सतपुली,सदस्य जिला जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पौड़ी पुष्पेंद्र राणा ने लैंसडौन वन विभाग रेंजर राकेश चंद्र से फोन पर वार्ता की और सूचना दी और शीघ्र से शीघ्र ग्रस्त करने तथा पिंजरा लगाने की मांग की और कहा कि नगर पंचायत के अंतर्गत भरी आबादी है और बच्चों और ग्रामीणों में भय का माहौल व्याप्त हो गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button