Uncategorized
शौर्य दिवस पर शहीदों को किया नमनल
बागेश्वर। प्रदेशभर में आज शौर्य दिवस मनाया जा रहा है। बागेश्वर जिले में भी शौर्य दिवस पर कई कार्यक्रमों का आयोजन किया । इन कार्यक्रमों के माध्यम से देश के वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके बलिदान को याद किया। शौर्य दिवस के कार्यक्रमों की शुरुआत सुबह 6 बजे हुई जब भागीरथी मंडलसेरा बाईपास से डिग्री कॉलेज गेट तक क्रॉस कंट्री का आयोजन किया गया। इसके बाद सुबह 8 बजे तहसील परिसर से नुमाइशखेत तक प्रभातफेरी निकाली गई। सुबह 9 बजे शहीद स्मारक तहसील परिसर में शहीदों के चित्रों पर माल्यार्पण कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। मुख्य कार्यक्रम नुमाइशखेत में आयोजित किए गए।