लाभार्थियों को सम्बोधित किया
देहरादून। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने आज देहरादून हाथीबड़कला स्थित कैम्प कार्यालय में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा विकसित भारत संकल्प यात्रा के लाभार्थियों के साथ किये संवाद को सुना।
इस अवसर पर मंत्री गणेश जोशी ने कहा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर पूरे भारत में विकसित भारत संकल्प यात्रा चलायी जा रही है। देश में विकसित भारत संकल्प यात्रा निकाली जा रही है। जिसका लक्ष्य यह सुनिश्चित करना है कि सरकार की प्रमुख योजनाओं का पूर्ण लाभ सभी लक्षित लाभार्थियों तक समयबद्ध तरीके से पहुंचे।
उन्होंने कहा प्रधानमंत्री मोदी की यह गारंटी की गाड़ी सुनिश्चित कर रही है, कि अंतिम पंक्ति पर खड़े व्यक्ति को भी उसके लिए चल रही योजनाओं का लाभ मिले। यही कारण है कि जनसामान्य इस संकल्प के साथ इस प्रकार जुड़ा है कि सब मिलकर इस यात्रा को आगे बढ़ा रहे हैं और नित-प्रतिदिन यात्रा नये कीर्तिमान रच रही है।