बिना परमीशन के यात्रा कराने वाले घोड़े, खच्चर वाले नपेंगे
उत्तरकाशी। जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला ने यात्रा के सफल संचालन को लेकर सेक्टर मजिस्ट्रेट नामित किए। जिलाधिकारी ने जिले के दोनों धाम की सुगम एवं सुरक्षित यात्रा को लेकर नामित सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट को अपने कार्य एवं दायित्व को भलीभांति समझने के निर्देश दिए। ताकि यात्रा के दौरान किसी प्रकार की समस्या न आ सकें। जिलाधिकारी ने जिला पंचायत को निर्देशित किया कि घोड़ा,खच्चर के रजिस्ट्रेशन औऱ इंश्योरेंस के कार्यों में तेजी लाई जाय। ताकि यात्रा से पहले सभी घोड़े, खच्चरों का रजिस्ट्रेशन हो सकें। बिना रजिस्ट्रेशन के घोड़े खच्चरों को यात्रा में शामिल न करने के सख्त निर्देश अफसरों को दिए। जिलाधिकारी ने जानकीचट्टी राजस्व चौकी के पास प्रीपेड काउन्टर स्थापित करने कहा। साथ ही जानकीचट्टी एवं यात्रा पड़ाव व यमुनोत्री पैदल मार्ग पर स्वच्छता कार्य के लिए ठेकेदार से शीघ्र अनुबंध कराने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कूड़ा निस्तारण हेतु कॉम्पेक्टर मशीन को जानकीचट्टी में स्थापित करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि यात्रा सेक्टर मजिस्ट्रेट सड़क मार्ग अवरुद्ध होने पर सम्बंधित विभाग से समन्वय स्थापित करेंगे। तथा जाम लगने पर पुलिस एवं सम्बंधित विभागों का सहयोग लेंगे। जिलाधिकारी ने जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देशित किया कि यात्रा के दौरान सभी सस्ते गल्ले की दुकानों में खाद्यान्न की उपलब्धता सुनिश्चित की जाय। साथ ही मार्ग अवरुद्ध होने पर तीर्थ यात्रियों को फूड पैकेट, बिस्कुट,चाकलेट, पानी की बोतल आदि की पर्याप्त उपलब्धता भी बनाये रखने को कहा। मार्ग ज्यादा दिन तक अवरुद्ध होने की दशा में स्थानीय स्तर पर खाद्य सामग्रियों की दरे निर्धारित करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि यातायात को सुगम बनाने के उद्देश्य से गंगोत्री एवं यमुनोत्री नेशनल हाइवे के दोनों किनारों में अवैध रूप पड़ी निर्माण सामग्रियों एवं मलबा आदि को तत्काल हटाने के निर्देश दिए। इस हेतु नियमित रूप से अभियान चलाने को कहा।